Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

जान लो क्या है - भृंगराज

 आज कल के लोग तरह- तरह के केमिकल इस्तेमाल कर के अपने बालो को बेहद कमजोर व् रुखा  कर देते है तथा केमिकल का असर आँखों पर भी अपना असर दिखाता है, ये ही नहीं आपके बच्चो पर भी ये घातक असर दिखाता है . आप भूल जाते है की जिन पोधो को हम घास समझ कर उखाड़ कर फेक देते है असल में उनमे से ही एक पोधा है  भृंगराज जो की जाने अनजाने हमारे पास अता  है परन्तु हम इसे ध्यान नही देते ,


आइये जानते है कुछ इसके बारे में -

  अंग्रेजी नाम : False Daisy ; वैज्ञानिक नाम : Eclipta alba) आस्टेरेसी (Asteraceae) कुल का पौधा है। यह प्राय: नम स्थानों में उगता है

भृंगराज एक ऐसा पौधा है जो बालों को घना व मजबूत बनाने वाली औषधि के रूप में जाना जाता है। यदि त्रिफला नील और भृंगराज तीनों एक एक चम्मच लेकर 50 मिली पानी में मिलाकर रात को लोहे की कड़ाही में रख देते है। प्रात: इसे बालों में लगाकर, इसके सूख जाने के बाद नहाना चाहिए। बाल नेचुरली काले हो जाएंगे । आयुर्वेदिक विशेषज्ञों का मत है कि भृंगराज बालों और लीवर से जुड़ी समस्याओं के लिए लाभदायक है, क्योंकि इसमें केश्य गुण पाया जाता है।

भृंगराज एवं आंवले के ताजे पत्तों को पीस कर बालों की जड़ों में लगायें, साथ ही नीम, आंवला,शिकाकाई, कालातिल, रीठा इन सब को साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें। यह आपके लिए एक हर्बल शैम्पू का काम करेगा जो बालों को कंडिशनिंग के साथ ही जड़ों को मजबूत बनाएगा। 

भृंगराज डैंड्रफ से लेकर डैमेज हुए बालों की परेशानी को दूर करता है। भृंगराज तेल या फिर शैंपू के अलावा इसके पाउडर का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। भृंगराज पाउडर बालों की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी होता है।  


झड़ते बालों की परेशानी -

भृंगराज पाउडर के इस्तेमाल से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आपके बालों को मजबूती मिलती है। साथ ही यह बालों को टूटने और झड़ने से रोकने में आपकी मदद करता है। अगर आप झड़ते बालों की परेशानी को दूर करना चाहते हैं, तो भृंगराज पाउडर का नियमित रूप से इस्तेमाल जरूर करें। 

नोट -अगर आपके बालों की परेशानी ज्यादा बढ़ रही है, तो इस स्थिति में विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Post a Comment

0 Comments