Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन

  


बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने कंपनी के अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है.जून 1938 में जन्मे राहुल बजाज भारत के उन चुनिंदा औद्योगिक घरानों में से एक परिवार से वास्ता रखते थे जिनकी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से काफ़ी घनिष्ठता रही है। दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) ने बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के चेयरमैन पद से अभी  हाल ही मे  इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा था । वह 1972 से इस पद पर थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफ़न कॉलेज से इकनॉमिक ऑनर्स करने के बाद राहुल बजाज ने क़रीब तीन साल तक बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंपनी में ट्रेनिंग की, इसी दौरान उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से वक़ालत की पढ़ाई भी की। राहुल बजाज ने 60 के दशक में अमरीका के हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से एमबीए की डिग्री ली थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1968 में 30 वर्ष की उम्र में जब राहुल बजाज ने 'बजाज ऑटो लिमिटेड' के सीईओ का पद संभाला तो कहा गया कि ये मुक़ाम हासिल करने वाले वो सबसे युवा भारतीय थे। 


राहुल बजाज को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया जा चुका है।  राहुल बजाज एक बार राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।  वो भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई के अध्यक्ष रहे हैं, सोसायटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफ़ैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष रहे हैं, इंडियन एयरलाइंस के चेयरमैन भी रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments