Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

बंदरों और कुत्तों के बीच खूनी संघर्ष की घटना : महाराष्ट्र

 महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के मजलगांव तहसील का लावुल गांव पिछले एक हफ़्ते से पूरी दुनिया में चर्चा में है। इस चर्चा की वजह है यहां के बंदरों और कुत्तों के बीच खूनी संघर्ष-


इस ख़बर को लेकर मीडिया संस्थानों में कई तरह के दावे किए गए. कई मीडिया प्रकाशनों ने यह भी दावा किया कि बंदरों ने कुत्तों के 200 पिल्लों को मार डाला।  इन दावों की सत्यता की जांच हमारी टीम ने की तो दूसरी ही  तस्वीर सामने आई। 

जानते है पूरी दांस्ता-

लावुल मराठवाड़ा के बीड ज़िले के मजलगांव तहसील से महज़ पांच से सात किलोमीटर दूर स्थित एक गांव है।  बंदर और कुत्तों के बीच संघर्ष के रहस्य को जानने के लिए टीम लावुल गांव पहुंची।  रोज़मर्रा के दिनों की तरह ही गांव की बड़ी आबादी अपने काम-धंधे में जुटी थी. गांव में प्रवेश करने के बाद हम कुछ ही दूर लावुल ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे और इस घटना के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

Post a Comment

0 Comments