Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

पिज़्ज़ा हट के सबसे पहले रेस्टारेंट की बात


Pizza hut की शुरवात Frank Carney और Dan Carney इन दो भाइयोंने मिलके अमेरिका के विचिता सिटी मैं की थी, और अमेरिका के लोगों ने पिज़्ज़ा हट के पिज़्ज़ा हो इतना ज्यादा पसंद किया की १९९६ तक पिज़्ज़ा हट के कुल मिलाके अमेरिका मैं १४५ restaurants शुरू किये गए।Pizza hut की शुरवात Frank Carney और Dan Carney इन दो भाइयोंने मिलके अमेरिका के विचिता सिटी मैं की थी, और अमेरिका के लोगों ने पिज़्ज़ा हट के पिज़्ज़ा हो इतना ज्यादा पसंद किया की १९९६ तक पिज़्ज़ा हट के कुल मिलाके अमेरिका मैं १४५ restaurants शुरू किये गए।

पिज़्ज़ा हट के सबसे पहले रेस्टारेंट की बात करे तो Dan और frank Carney इन दो भाइयोंने अपने माँ से ६०० डॉलर लेके अपने पहले रेस्टारेंट की शुरवात की थी, इसका नाम पिज़्ज़ा हट इसीलिए रखा गया क्यूँ की उनके पहले रेस्टारेंट का आकर HUT याने की झोपड़ी के समान था।  पिज़्ज़ा हट आउटलेट सबसे पहले भारत मैं जून १९९६ मैं बंगलौर सिटी मैं शुरू किया गया था।

उत्पाद-

पिज़्ज़ा हट में बिकने वाले उत्पाद हैं- स्टफ्ड क्रस्टपिज़्ज़ा- जिसका बाहरी किनारा मोज़रेला चीज़ 

की कुंडलियों में लिपटा रहता हैहैन्ड-टॉस्ड जो पारम्परिक pijeriya क्रस्ट के जैसा अधिक लगता 

है,थिन एन क्रिस्पी,यह पतली और कुरकुरी लोई होती है जो पिज़्ज़ा हट का मूल स्टाइल था,डिपिन 

स्ट्राइप्स पिज़्ज़ा यह छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ पिज़्ज़ा है जिसे कई प्रकार के सॉसों में डुबोया जा 

सकता है और द एज़ पिज़्ज़ा  इसमें पिज़्ज़ा के किनारे तक टॉपिंग की पहुंच होती है। पहले एक प्रकार  का क्रस्ट भी हुआ करता था जो पिज़्ज़ा हट के पैन पिज़्ज़ा जितना मोटा नहीं होता था और न ही  इसके क्रस्ट जितना पतला होता था। इस क्रस्ट का प्रयोग फुल हाउस  पिज़्ज़ा पर किया जाता था जिसे 2007 में बन्द कर दिया गया। जून 1996 मेंपिज़्ज़ा हट ने बैंगलोर, भारत में एक रेस्टोरेंट के साथ भारत में अपनी शुरूआत की। 


 अप्रैल 2008 को अमेरिका के Pizza Hut ने Customers को Email भेजकर विज्ञापन किया कि अब वे अपने मेन्यू में पास्ता व्यंजन शामिल कर रहे हैं, Email (तथा कम्पनी के वेबसाइट पर ऐसे ही विज्ञापन) में कहा गया पास्ता इतना बेहतरीन है कि हमने अपना नाम बदलकर पास्ता हट रख लिया है- नाम में परिवर्तन एक पब्लिसिटी स्टंट था जिसे अप्रैल फूल डे ( April Fool Day ) के अवसर पर किया गया था। 

 U.K. मेंपिज़्ज़ा हट की आलोचना उसके उत्पादों में नमक की अधिक मात्रा होने के कारण की गई।

 पिज़्ज़ा हट भारत का सबस पसंदीदा पिज्जा ब्रांड है, जो सबसे ताज़ी, स्वादिष्ट पिज़्ज़ा उचित मूल्य पर देता हैं। 

 1972 तक देश भर में फैले अपने 14 स्टोरों के साथ पिज़्ज़ा हट न्यूयॉर्क़ स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक टिकर चिह्न के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ। 

1978 में पेप्सिको द्वारा पिज़्ज़ा हट को अधिग्रहीत कर लिया गया। 

 पिज़्ज़ा हट दुनिया के बड़ी रेस्टोरेंट कंपनियों में से एक हैं।  100 देशों में इसके लगभग 34,000 रेस्टोरेंट चेन हैं। 

पिज़्ज़ा हट का सबसे पहला विज्ञापन “Putt Putt to Pizza Hut” ( पुट पुट टू पिज़्ज़ा हट ) था। 

 रियों ओलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर पी.वी. सिन्धु ने रजत पदक जीता था, इनकी जीत का जश्न मानते हुए अग्रणी पिज्जा कम्पनी Pizza Hutने सिंधुनाम वाली महिलाओं को मुफ़्त में पैन पिज़्ज़ा देने का ऑफर दिया था। 

  भारतीय वायु सेना के जांबाज अभिनंदन जब भारत वापस आये थे तो पूरा देश स्वागत में लगा था तब पिज़्ज़ा हट ने भी अभिनन्दन के स्वागत में शानदार ऑफर पेश किया था, जिसका नाम अभिनंदन था उन्हें फ्री में पिज़्ज़ा दिया जा रहा था। 


 

Post a Comment

0 Comments