Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

गाजीपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले-इस प्रदेश में बुल और बुलडोजर चल रहा है।


समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हैदरिया पखनपुरा में आयोजित जनसभा  गाजीपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ नाम बदल रही है। 

अगले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। जनसभा में भीड़ को  देख अखिलेश यादव ने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती वीरों की धरती है। अब आने वाले समय में अमनचैन और सुख का परिवर्तन होने जा रहा है। 2022 में सपा की सरकार आएगी। इस गाजीपुर से लेकर उस गाजीपुर बॉर्डर तक भाजपा का सफाया हो जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही सरकार हैजिसने कहा था कि जो हवाई चप्पल में चलता हैअखिलेश 
यादव ने कहा कि अब हर वर्ग के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि उसे हवाई जहाज में बैठाएंगे। जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैंइसमें हमारे गरीब,किसान की गाड़ी नहीं चल पाएगी। उनकी मोटरसाइकिल नहीं चल पाएगी। सरकार ने हर चीज पर महंगाई बढ़ा दी है। भाजपा सरकार किसानों को डीएपी नहीं दे पाई। इस प्रदेश में बुल और बुलडोजर चल रहा है। चुनावों से पहले भाजपा ने नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया थालेकिन वह नौजवान बेरोजगारों को आज तक रोजगार नहीं दे पाई है। अखिलेश ने कहा कि जो एक्सप्रेस-वे भाजपा  सरकार ने बनाया हैवह आधा-अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का सपना पार्टी ने देखा था। 
समाजवादियों ने सपना इसलिए देखा कि यहां से लेकर दिल्ली तक की दूरी कम हो जाए। साथ ही कहा कि
 यह एक्सप्रेस-वे दूरी ही कम नहीं करेगा बल्कि खुशहाली का एक्सप्रेस-वे होगा। समाजवादी का रंग सब लोगों को साथ लेकर चलने वाला रंग है। इस जनसभा में लालपीलाहरानीलाइंद्रधनुष की तरह रंग दिख रहे हैं। भाजपा की तरह एक रंग वाले कभी भी बदलाव नहीं ला सकते। 

Post a Comment

0 Comments