Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया

 


लखनऊ,आज दिनांक 10.3.2021  को राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या डॉ. प्रीति वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन लखनऊ टीम द्वारा आई .टी. चौराहा थाना महानगर व सचिवालय चौराहा लालबाग रोड, थाना हजरतगंज लखनऊ से बालभिक्षावृत्ति  में लिप्त बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्ति कराया गया 

इस अभियान में कुल 9 बालक 9 बालिका रेस्क्यू किया गया। राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य डॉ. प्रीती वर्मा बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. संगीता शर्मा,चाइल्ड लाइन टीम से विजय पाठक, नवीन कुमार, अनीता त्रिपाठी,काजल पांडये,संजना सिंह व पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया।



चाइल्ड लाइन टीम द्वारा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये बच्चों को बाल कल्याण समिति लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रीती वर्मा द्वारा महिला थाने पर परिजनों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

 बाल कल्याण समिति लखनऊ द्वारा आदेशित किया गया कि 2 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे माँ के साथ में जांगये । 10 वर्ष कम आयु वाले बच्चे राजकीय बालगृह शिशु हज़रतगंज व 10 वर्ष से अधिक आयु वाले बालक राजकीय बालगृह बालक मोहनरोड लखनऊ व 10 वर्ष से अधिक आयु बालिकायें को राजकीय बालिका गृह मोतीनगर लखनऊ में, बच्चों का कोविड टेस्ट कराने के उपरांत अस्थाई रूप से आश्रय हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments