आज दिनांक 9 मार्च 2021 को वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन मिश्रा ने 1098, 181, 112, 102, 1076, 108 टोल फ्री नंबरों के बारे में बताया, चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया साथ ही अपील की अगर बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो 1098 पर सूचना अवश्य दें, जिससे उस बच्चे की तत्काल मदद की जा सके । मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में बालिकाओं व महिलाओं की किसी भी समस्या होने पर सम्बन्धित थाने पर सुचना दर्ज कराने की बात कही, उन्होंने आश्वासन भी दिया की बालिकाओं व महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती हैं तो तत्काल मद्दत की जाएगी । वरिष्ठ अतिथि चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक अनिल कुमार ने संबोधन में महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की विजन की बात कही, महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की प्रतिभाओं को देख कर उनको इसी तरह की गतिविधियां करने हेतु प्रोत्साहित किया । वर्ल्ड विजन से स्नेह लता ने वर्ल्ड विजन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया साथ ही बालिकाओं महिलाओं व बच्चों को लेकर किस तरह से वो समुदाय में कार्य कर उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ रही है, वर्ल्ड विजन की 15 स्वास्थ्य स्वयंसेविका जोकि लखनऊ में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं की सराहना की । अध्यापिका सीमा ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया अभिवावकों से अपील भी की किसी भी बालिका को शिक्षा से वंचित न करे । कार्यक्रम का संचालन काजल पांडे द्वारा किया गया, उन्होंने बाल अधिकार के बारे में जागरूक भी किया । उक्त कार्यक्रम में कल्याण मंडल की अध्यक्ष सुमन, गुड्डू , चाइल्डलाइन से विजय पाठक, कुशल, सुमन पाण्डेय, प्रेमवदा सिंह, मीना बिष्ट, कमुरून निशा आदि उपस्थित रहे ।
मेहंदी प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता, श्रृंगार प्रतियोगिता बाबा का पुरवा समुदायिक केंद्र कल्याण मंडप, लखनऊ में, अर्बन एडीपी के प्रबंधक गेब्रियल दास के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है । विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
बच्चों द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड देकर अतिथियों का स्वागत किया गया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल वसुधा, राधिका, आशा, रेशमा, वंदना पांडेय थी । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीता, द्वितीय स्थान रागिनी, तृतीय स्थान सुनीता व श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीनाक्षी, द्वितीय स्थान प्रीति, तृतीय स्थान शालिनी, रद्दी कबाड़ से विभिन्न कृतियां महिलाओं व बालिकाओं द्वारा बनाई गई जिससे प्रथम स्थान कायनात , द्वितीय स्थान मुस्कान , तृतीय स्थान आयशा ने प्राप्त किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी वितरित किये गए । hakikatjamaneki
0 Comments