तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोये 21 रन बना लिये और ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 54 रन की हो गई है। ओपनर डेविड वॉर्नर 20 रन और मार्कस हैरिस एक रन पर नाबाद हैं जो खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करेंगे।
मजेदार
खेल के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर, दोनों के अर्ध-शतक मुख्य आकर्षण रहे.शार्दुल ठाकुर ने छक्के से अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही मैच में अर्ध-शतक लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.दोनों खिलाड़ियों ने भारत की पहली पारी में सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की साझेदारी की.
मोहम्मद सिराज के रूप में भारत ने अपना अंतिम विकेट गंवाया. सिराज को हेज़लवुड ने 13 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने सिराज के रूप में इस मैच का अपना पाँचवा शिकार किया।
मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने भारत की उम्मीदों को ज़िंदा रखा और टीम को मैच में वापस ला दिया.चाय के लिए खेल रोके जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर अपना असर नहीं दिखा सका।
रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए थे. उनके बाद शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (25), अजिंक्य रहाणे (37), मयंक अग्रवाल (38) और ऋषभ पंत (23) टीम के लिए सीमित योगदान ही कर पाये.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। चार मैचों की इस टेस्ट सिरीज़ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाम एडीलेड टेस्ट मैच रहा था, जबकि मेलबर्न में जीत दर्ज कर इंडिया ने हिसाब बराबर कर लिया था. सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.खेल के दूसरे दिन बारिश की वजह से आख़िरी सेशन में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी थी, इसलिए तीसरे दिन टीम इंडिया ने 62 रन के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया।
पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल से काफ़ी उम्मीदें लगाई गई थीं, लेकिन वे इस पारी में सिर्फ़ सात रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये.
भारत ने पहली पारी की शुरुआत अच्छी की थी. 60 रन तक टीम का एक ही विकेट गिरा था, लेकिन रोहित शर्मा 44 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे.रोहित शर्मा का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका रहा. रोहित ने 74 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि वो लंबी पारी की तरफ़ बढ़ रहे हैं लेकिन वो अर्धशतक भी नहीं पूरा कर पाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के आउट होने को ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बताया। रोहित शर्मा के आउट होने पर गावसकर ने चैनल-7 क्रिकेट पर ऑन एयर सवाल खड़ा किया और कहा कि यह एक ग़ैर-ज़िम्मेदाराना शॉट था. गावसकर ने कहा कि 'एक सीनियर खिलाड़ी ऐसा शॉट कैसे खेल सकता है.'ऑस्ट्रेलिया ने 274 के स्कोर से आगे दूसरे दिन का खेल शुरू किया था और 95 रन जोड़ने के बाद सभी खिलाड़ी आउट हो गए थे. इस खेल में कप्तान टिम पेन ने 50 और कैमरोन ग्रीन ने 47 रन की पारी खेली।
अंश-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे ब्रिस्बेन टेस्ट मैच का तीसरा दिन शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा जिनकी पार्टनरशिप के दम पर भारत पहली पारी में 336 रन के स्कोर तक पहुँच पाया, यानी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में भारत पर 33 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाये थे।
0 Comments