Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

जडेजा और पंत चोटिल-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 407 रनों का टारगेट,


 भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 312 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत को जीत के लिए 407 रन बनाने होंगे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन की बढ़त ली थी। 

आज मैच का चौथा दिन है और भारत के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट पर 98 रन बना लिए हैं. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा पाँच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा से पहले शुभमन गिल 31 रन बनाकर हेज़लवुड की गेंद पर कप्तान टिम पेन का शिकार बने। चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक कप्तान अजिंक्य रहाणे नौ रन और चेतेश्वर पुजारा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी जीत से 309 रन दूर है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे और जवाब में भारत के सभी खिलाड़ी 244 रन पर ही आउट हो गए थे। 

दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ पैट कमिंस ने भारत की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने 21.4 ओवर में महज़ 29 रन देकर चार विकेट झटके थे। चार में से तीन विकेट- कप्तान अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के थे. पुजारा और गिल तो अर्धशतक लगा चुके थे लेकिन कमिंस ने दोनों खिलाड़ियों को 50 से आगे नहीं बढ़ने दिया। 

कुछ चूकों के कारण -मैच में हुईं कुछ चूकों के कारण भी भारतीय टीम को नुक़सान उठाना पड़ सकता है. मार्नस लाबुशेन का विकेट जसप्रीत बुमराह के दिन के पहले ओवर पर ही गिर सकता था लेकिन स्क्वेयर लेग पर हनुमा विहारी से उनका कैच छूट गया. ये कैच छोड़ना भारतीय टीम को भारी पड़ा और लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 73 रन बनाए। हालांकि, बाद में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मार्नस लाबुशेन का कैच लपककर भारतीय टीम को कुछ राहत दी. लेकिन, पहली पारी में रविंद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारतीय टीम के लिए स्थितियां और चुनौतीपूर्ण बन गई हैं. तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविंद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। 

भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत को बैटिंग करते हुए पैट कमिंस का बाउंसर उनकी कुहनी पर लगा।  उनके बाद ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, रविंद्र जड़ेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. उस समय मिशेल स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे थे.पहली पारी में दोनों बल्लेबाजों ने पेन क्लिंग स्प्रे लगाकर बल्लेबाजी की लेकिन वो दूसरी पारी में खेलने नहीं उतरे हैं, इससे पहले भारतीय टीम के तीन और खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. मोहम्मद शमी, उमेश यादव और केएल राहुल इनमें शामिल हैं.स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 131 रन की शानदार पारी खेली थी और दूसरी पारी में भी आठ चौकों की मदद से 81 रन बनाए. कैमरोन ग्रीन ने भी दूसरी पारी में बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने आठ चौकों की मदद से 132 गेंद में 84 रन बनाए. दूसरी पारी में ग्रीन ने ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाए। अभी चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दोनों देश एक-एक की बराबरी पर हैं और ये तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है,चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत की तो उसके दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की क्रमशः 13 और 10 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। 


लाबुशेन ने 118 गेंद पर शानदार 73 रन की पारी खेली।  ऐसा लग रहा था कि लाबुशेन शतक बनाकर ही दम लेंगे लेकिन उन्हें नवदीप सैनी ने शुभमन गिल से कैच करा दिया,यह पिछले 12 सालों में पहली बार है जब भारत के तीन बल्लेबाज़ टेस्ट मैच की एक ही पारी में रन आउट हुए, संभव है कि भारत को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. हनुमा विहारी चार रन बनाकर हेज़लवुड से रन आउट हो गए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और बुमराह भी रन आउट हुए। स्मिथ आउट होने वाले आख़िरी बैट्समैन बने और रवींद्र जडेजा की डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए. तीसरे टेस्ट में आउट होने वाले आख़िरी बैट्समैन बने और रवींद्र जडेजा की डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए. तीसरे टेस्ट में स्मिथ की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रहा. वहीं, भारत अपनी पहली पारी के बाद इस स्कोर से आगे निकलने के बाद 94 रनों से पीछे रहा. की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रहा. वहीं, भारत अपनी पहली पारी के बाद इस स्कोर से आगे निकलने के बाद 94 रनों से पीछे रहा। 

Post a Comment

0 Comments