Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

MLC चुनाव: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में SP की जीत, तीसरे नंबर पर BJP समर्थित कैंडिडेट

 लखनऊ:

चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं क्योंकि 100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में फिलहाल बीजेपी के मात्र 19 विधायक ही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के 52 विधायक हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा का गढ़ वाराणसी (Varanasi) में यूपी विधान परिषद (UP MLC) के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जीत हासिल की है, जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. यहां समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा को हराया. भाजपा समर्थित प्रत्याशी तीसरे पायदान पर रहे. समाजवादी पार्टी ने इसे बड़ी जीत बताया है. अभी स्नातक निर्वाचन खंड का रिजल्ट नहीं आया है. उसमें भी भाजपा और सपा में कांटे की लड़ाई चल रही है.उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव हुए थे. इनमें 6 शिक्षक और 5 स्नातक निर्वाचन खंड शामिल हैं. अभी तक के प्राप्त रुझानों और नतीजों के मुताबिक छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में से तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि एक पर समाजवादी पार्टी और दो पर निर्दलीयों ने जीत का परचम लहराया है. लखनऊ, मेरठ-सहारनपुर, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी की जीत हुई है, जबकि वाराणसी में समाजवादी पार्टी और आगरा एवं गोरखपुर-फ़ैज़ाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीयों की जीत हुई है.मेरठ-सहारनपुर शिक्षक निर्वाचन सीट पर दिग्गज शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा की हार हुई है. उन्हें बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने हराया. लखनऊ शिक्षक सीट से बीजेपी के उमेश द्विवेदी की जीत हुई है. पाँच स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों पर वोटों की गिनती जारी है., देर रात तक परिणाम आने की संभावना है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना का कार्य हो रहा है.ये चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं क्योंकि 100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में फिलहाल बीजेपी के मात्र 19 विधायक ही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के 52 विधायक हैं.उत्तर प्रदेश के विधानसभा परिषद की कुल 11 सीटों में 6 शिक्षक और 5 स्नातक कोटे की सीटों पर चुनाव हुए. शिक्षक और स्नातक की सीटों पर अभी तक शिक्षक संघ के नेता ओमप्रकाश शर्मा गुट का एकछत्र राज कायम था, लेकिन बीजेपी की सधी रणनीति और संगठनात्मक सक्रियता के चलते शर्मा गुट के सूरमा ढेर हो गए हैं. इसके बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर इलाके की शिक्षक सीट पर शर्मा गुट को जीत मिली और पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में सपा ने जीत का परचम फहराया है। 

यूपी के 11 विधान परिषद सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. शिक्षक कोटे की छह एमएलसी सीटों में से बीजेपी ने मेरठ, आगरा, बरेली और लखनऊ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा वाराणसी सीट पर चेतनारायण सिंह को बीजेपी ने समर्थन दिया था जबकि गोरखपुर में पार्टी चुनाव नहीं लड़ी. वहीं, सपा और ओमप्रकाश शर्मा गुट ने सभी शिक्षक कोटे की सभी 6 सीटों  पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। बीजेपी ने शिक्षक कोटे की चार में तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. बरेली सीट पर बीजेपी के हरीसिंह ढिल्लो ने सपा के संजय मिश्रा को मात दी है, लखनऊ सीट पर बीजेपी के उमेश द्विवेदी ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नाथ राय को हराया है और मेरठ सीट पर बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने आठ बार से जीत रहे शर्मा गुट के मुखिया ओम प्रकाश शर्मा को करारी मात दी है. वहीं, आगरा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. दिनेश कुमार वशिष्ठ को निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल ने हराया है। 



Post a Comment

0 Comments