:
5 जून को भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 501.7 अरब डॉलर था जो एक सप्ताह में 8 अरब डॉलर बढ़ा है. 28 सितंबर 2007 के बाद से यह सबसे बड़ा साप्ताहिक उछाल था। करेंसी डीलर्स का कहना है कि रिलायंस जियो और एयरटेल सौदों के कारण डॉलर देश में आया और उसे केंद्रीय बैंक ने ग्रहण किया। अगर ऐसा न होता तो रुपया अधिक चढ़ता जो निर्यात के लिए नुक़सानदेह होता.बिज़नेस स्टैंडर्ड अख़बार की ख़बर के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि तेल के दामों में गिरावट आई है और लॉकडाउन के कारण तेल मार्केटिंग कंपनियां विदेशी मुद्रा की मांग नहीं कर रही हैं,
उद्योगपति अनिल अंबानी से 1,200 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) का रुख़ किया है. एसबीआई ने दिवालिया क़ानून के व्यक्तिगत गारंटी अनुच्छेद के तहत यह क़दम उठाया है। इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, अनिल अंबानी ने रिलांयस कम्युनिकेशंस और रिलायसंस इन्फ़्राटेल को लोन के लिए व्यक्तिगत गारंटी दी थी। बीएसवी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता वाले ट्राइब्यूनल ने गुरुवार को अंबानी को अपना जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने कहा है, "यह मामला रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस इन्फ़्राटेल को दिए गए कॉर्पोरेट लोन का है न कि अंबानी को दिए गए व्यक्तिगत लोन का."बयान में कहा गया है कि आरकॉम और आरआईटीएल के रिजॉल्यूशन प्लान को क़र्ज़दाताओं ने मार्च 2020 में 100 फ़ीसदी मंज़ूर किया है और इनको अभी एनसीएलटी, मुंबई की मंज़ूरी मिलना बाकी है।
पीएम केयर्स फ़ंड के लिए स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त
बिज़नेस अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएम केयर्स फ़ंड के लिए एक स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति की गई हैअख़बार लिखता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय पीएम केयर फ़ंड का मुख्यालय होगा और पीएमओ के दो अधिकारी इसका काम देखेंगे। पीएमओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, चार्टर्ड एकाउंटेंसी फ़र्म -मेसर्स सार्क एसोसिएट्स को पीएम केयर्स फ़ंड के ऑडिट का काम तीन साल के लिए दिया गया है। पीएम केयर्स फ़ंड ट्रस्ट के ट्रस्टीज़ की 23 अप्रैल को हुई बैठक में ये फ़ैसला लिया गया था। चार्टर्ड एकाउंटेंट सुनील कुमार गुप्ता की फ़र्म 'मेसर्स सार्क एसोसिएट्स' प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के ऑडिट का काम भी देखती है।
0 Comments