Header Ads Widget

">Responsive Advertisement

क्या लॉकडाउन ने चूहों को भी गुस्सैल बना दिया है?


कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से रेस्टोरेंट बंद हैं और लोग घर में रहने को मज़बूर हैं. इसकी वजह से कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इनमें से दो बदलाव ये भी हैं,एक तो कि चूहों ने अपने लिए खाने के नए स्रोत तलाशना शुरू कर दिया है और दूसरा कि उनके व्यवहार में भी बदलाव आया है। यूएस सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल (सीडीसी) की ओर से बीते सप्ताह जारी की गई एक चेतावनी के मुताबिक़, खाने के लिए भटक रहे चूहों का बर्ताव असामान्य और गुस्सैल हो सकता है। चेतावनी में कहा गया है कि रेस्टोरेंट बंद होने से ''चूहों को पर्याप्त खाना नहीं मिल पा रहा, ख़ासकर कर्मिशयल इलाकों में। सीडीसी ने आगे कहा, चूहे आमतौर पर इन्हीं जगहों पर मिलने वाले खाने की चीज़ों और कचरे पर निर्भर होते हैं। खाने के नए स्रोत की तलाश में चूहे अब इधर-उधर भटक रहे हैं और यही वजह है कि दुनियाभर में अब वो सार्वजनिक तौर पर ज्यादा देखे जा रहे हैं। 


न्यू ऑरलींस के फ्रेंच क्वार्टर एक बेहतरीन उदाहरण हैं।  फरवरी में यहां हज़ारों की संख्या में लोग जुटे थे जो जैज़ क्लबों, बार और रेस्टोरेंट गए।  लेकिन कुछ सप्ताह बाद वायरस संक्रमण की वजह से लूइसियाना टूरिस्ट डेस्टिनेशन की मनोरंजन वाली लगभग सभी जगहों को बंद करना पड़ा। इस वजह से चूहे अपने ठिकानों से बाहर आ गए. अमरीका के दूसरे शहरों जैसे वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में भी ऐसा ही हाल रहा.अमरीका के प्रमुख रोडेंटोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉरिगन के मुताबिक, चूहों का यह गुस्सैल बर्ताव   इंसानों के प्रति नहीं, दूसरे चूहों या संपत्तियों के प्रति है क्योंकि चूहे दरारों और सुराखों की खोज  में भटक रहे हैं ताकि कहीं से खाना पा सकें।  न्यूज़ ब्राज़ील  से बातचीत में उन्होंने कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि वो इंसानों  पर हमला नहीं करेंगे या काटेंगे नहीं। 


'


इंसानों का मांस खाना


कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनियाभर की करीब एक तिहाई आबादी ने हालिया महीनों में अपने व्यवहार में बदलाव किया है। बहुत से देशों में घरों में रहने वाले लोगों ने घर में अधिक देर तक कचरा रखना कम कर दिया है जिस पर चूहे आश्रित होते हैं. और यही वजह है कि चूहों को भी अपने व्यवहार में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है। अप्रैल में ब्रिटेन के नेशनल पेस्ट टेक्नीशियंस एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि, ''स्कूलों, पब, रेस्टोरेंट, होटल, टूरिस्ट स्पॉट और दूसरी सार्वजनिक जगहों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बंद रखने का परिणाम बुरा हो सकता है। एसोसिएशन ने कहा कि अगर खाना उपलब्ध नहीं होगा तो हिंसक जीव खाली इमारतों में बच्चों को जन्म दे सकते हैं या खाने की तलाश में बाहर निकल सकते हैं। निराशा के चलते चूहे अपनी ही कॉलोनी में दूसरे चूहों पर हमला कर रहे हैं। चूहों से जुड़ी बीमारियों के नियंत्रण को लेकर बतौर सलाहकार अमरीका और दूसरे देशों में काम करने वाले कॉरिगन कहते हैं, भूख की वजह से चूहे दूसरे चूहों पर भड़कते हैं। 


वो कहते हैं कि जिन जगहों पर पहले चूहों को आसानी से खाना मिल जाता था, अब वहां उन्हें निराशा मिल रही है. विशेषज्ञों ने ऐसे हमलों के सबूत देखे हैं और इंसानी मांस खाने के सबूत भी मिले हैं. बेहद भूख की स्थिति में यह आम बात है, जैसा कि मौजूदा हालात में हो रहा है। वो कहते हैं,वो हमला कर रहे हैं, हत्या कर रहे हैं और एक दूसरे को खा रहे हैं। 


'माहौल में ढलने में माहिर '


 चूहे शांति के साथ भी रह सकते हैं और भटकते हुए दूसरे इलाके में जा सकते हैं जहां पहले से चूहे मौजूद न हों। विशेषज्ञ मानते हैं कि ये ऐसे जीव हैं जो अपने लिए खाना तलाश करने में काफ़ी माहिर हैं और अपने मजबूत दांतों से दरवाज़े । प्लास्टिक और जाल जैसी चीज़ों को भी तबाह कर सकते हैं। वो कहते हैं, वो सब जगह हैं।  अगर वो चीज़ों को अपनाने में माहिर न होते तो वे दुनियाभर में न फैले होते। हालांकि बड़ी संख्या में चूहे देखने का मतलब यह नहीं है कि शहर तबाह हो जाएंगे। कॉरिगन के मुताबिक, यह सही वक़्त है जब इन पर नियंत्रण की नई तकनीक सामने लाई जाए। 


चूहे मुसीबत क्यों हैं?


खाने की तलाश में भटक रहे चूहों का एक समूह किसी भी घर और संपत्ति को तबाह कर सकता है. वो बीमारियां फैला सकते हैं। कॉरिगन कहते हैं, चूहे किसी कमरे में बच्चों के पास पहुंच सकते हैं, नर्सिंग होम या अस्पताल में भी जा सकते हैं। आधिकारिक तौर पर चूहों को 55 अलग-अलग रोग के कारणों से जोड़ा गया है. हालांकि कोविड-19 से इनके संबंध की कोई रिपोर्ट अब तक नहीं है। चूहे घरों में लकड़ी काट सकते हैं, बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे घरों में आग लगने का भी ख़तरा है।


चूहों को घर से बाहर कैसे रखें-


चूहों को घर से बाहर रखने का एक तरीका है कि ग्राउंड फ्लोर की दरारों और छेदों को बंद कर दें. पाइप और दूसरी ऐसी चीज़ों को भी सील करें जहां से चूहों के घुसने की आशंका हो। घर के अंदर ऐसी कम ही जगहें हों जहां वो छुप सकते हैं. इन जगहों की सफाई करें। खाना हमेशा ऐसे बर्तनों में रखें जिन्हें चूहे खोल न सकें। अगर आप के घर में चूहे हैं तो कॉरिगन का सुझाव है कि आप इसके लिए प्रोफेशनल्स की मदद लीजिए.वो कहते हैं, कोरोना संक्रमण के इस दौर में अगर आप घर में चूहे देखते हैं तो यह अकेले आप के बस की बात नहीं है. आप ख़ुद उन्हें पकड़ने और भगाने की कोशिश न करें। 


Post a Comment

0 Comments