साल 1857 के विद्रोह को क्रूरता से दबाने वाले ब्रिटिश सेना के जनरल के नाम वाली पश्चिमी लंदन की एक सड़क को नया नाम देने की तैयारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रिटेन की विविधता दिखाने के लिए इस सड़क का नाम 'गुरु नानक मार्ग' रखा जाएगा। साउथहॉल में हैवलॉक रोड ब्रिटिश सेना के जनरल सर हेनरी हैवलॉक के नाम पर है जो 1857 के विद्रोह से व्यवस्थित तरीके से निपटने के लिए अपनी सैन्य दूरदर्शिता के लिए चर्चित थे। 1857 का विद्रोह ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन ख़िलाफ़ भारतीयों का आज़ादी के लिए पहला आंदोलन माना जाता है। मंगललवार को इस बात की जानकारी दी गई कि सड़क का नाम बदलकर गुरु नानक मार्ग करने को लेकर मशविरा किया जा रहा है साउथहॉल में बड़ी संख्या में सिख आबादी रहती है और हैवलॉक रोड पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा स्थित है जिसे भारत के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा माना जाता है।
वैश्विक स्तर पर चल रहे 'ब्लैक लाइफ़ मैटर्स' आंदोलन के मद्देनज़र लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने यहां लगी मूर्तियों और उन सार्वजनिक जगहों के नामों का फिर से मूल्यांकन करने की योजना शुरू की है जो ब्रिटिश उपनिवेशवाद की याद दिलाते हैं। ऐलिंग काउंसिल के नेता जूलियन बेल ने कहा कि हैवलॉक रोड का नाम बदलकर गुरु नानक रोड कर देना, सार्वजनिक जगहों पर ऐलिंग की सामुदायिक विविधता को पहचान दिलाने की दिशा में पहला कदम है.एक वीडियो संदेश में उन्होंने मेयर सादिक़ ख़ान की योजना का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में लंदन की सार्वजनिक जगहों को कैसा दिखना चाहिए इसका मूल्यांकन होना चाहिए।
0 Comments